मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवरददाता। ब्वॉयज कैटेगरी में रैटेड खिलाड़ी अमृत रौनक और गर्ल्स कैटेगरी में नव्या गोयनका मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 चेस चैंपियनशिप-2025 के नए बाजीगर बने हैं। कन्हौली स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में रविवार को दोनों कैटेगरी में आखिरी चक्र की बाजी खेली गई। अमृत ने पिछले साल 2024 में अंडर-19 का खिताब जीता था। दोनों कैटेगरी में शीर्ष चार स्थान पर आने वाले प्रतिभागी बिहार जूनियर चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। अमृत ने सर्वाधिक 6.5 अंक हासिल कर सिर्फ खिताब ही नहीं जीती, बल्कि सोमवार से मोतिहारी में शुरू होने वाले बिहार अंडर-19 चेस चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया। अमृत ने छह बाजी जीती और एक बाजी ड्रा खेला। तेजस शांडिल्य 6.5 अंक लेकर रनरअप रहे। देव राज तीसरे व नैतिक मिश्रा को चौथे स्थान पर रहे।...