नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नवेली नंदा ने इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके घर का माहौल कैसा होता है। उन्होंने कहा कि उनके घर में सबकी अपनी पर्सनैलिटी है और सबके अपने ओपिनियन है। ऐसे में असहमति होती है, लेकिन कभी भी झगड़ा नहीं होता है। सिर्फ और सिर्फ हेल्दी डिस्कशन होता है।'मैं नाना-नानी के साथ रहती हूं' मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में नव्या नवेली नंदा ने कहा, "मैंने बचपन में अपने नाना-नानी के साथ बहुत समय बिताया है। अब भी बिताती हूं। हम अब भी साथ रहते हैं। हम झगड़ते नहीं हैं, हम हर मुद्दों पर हेल्दी डिस्कशन करते हैं। जिस किसी ने भी मेरे पॉडकास्ट देखे हैं, वह जानता होगा कि हर एपिसोड में मैं, नानी और मम्मी हेल्दी डिस्कशन करते थे।"'हमारे वैल्यूज सेम हैं' नव्या ने आगे कहा, "हैरानी वाली बात ये ह...