प्रयागराज, अगस्त 6 -- आईपीईएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में बुधवार को संस्थापक डॉ. एसकेवी लिडिल एवं डॉ. एलजी लिडिल के शिक्षा के प्रचार-प्रसार में समर्पण एवं योगदान को याद करते हुए स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईसीएसई एवं आईएससी के मेधावी विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। डॉ. एसकेवी लिडिल मेमोरियल स्कॉलरशिप के तहत दस हजार की पुरस्कार राशि आईसीएसई की टॉपर नव्या आनंद (98.2%) को और डॉ. एलजी लिडिल मेमोरियल स्कॉलरशिप के रूप में दस हजार की पुरस्कार राशि आईएससी टॉपर अलंकृता सिंह (96.75%) को प्रदान की गई। उद्घाटन उपनिदेशिका सिरीन लिडिल ने ईश्वर की विशेष प्रार्थना से की। प्रधानाचार्य डॉ. एसडी लिडिल ने मेधावियों की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की। समारोह में बोर्ड परीक्षा के उन मेधावियों को भी ...