देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं नागरी नाट्य मंच देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित ग्रीष्मकालीन नाट्य अभिनय कार्यशाला में नवोदित रंगकर्मियों ने अभिनय के नए नए गुर सीखे। लगातार 10 दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला का आयोजन नागरी प्रचारिणी सभागार में हुआ। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित कार्यशाला में 40 नवोदित नाट्यकर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला की थीम शिक्षा में रंगमंच का महत्व रही। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता प्रदीप देव प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बच्चों को आंगिक, वाचिक, आार्य, सात्विक अभिनय के साथ-साथ योग व व्यक्तित्व विकास से सम्बन्धित जानकारियां दी गईं। बोलना, चलना, पढ़ना, ध्यान व स्मृति जागृति, व्यायाम का मौखिक और शारीरिक अभ्यास को बच्चों ने बड़े ही तन...