जौनपुर, नवम्बर 30 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के रामलीला मैदान में चार और पांच दिसंबर को आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव में प्रतिभाग करने के इच्छुक स्थानीय कलाकारों का एक और तीन दिसंबर को ऑडिशन होगा। ऑडीशन में पास होने वाले स्थानीय कलाकारों को ही मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा कि महोत्सव सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और आर्थिक उत्थान एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। लोक संस्कृति, पारम्परिक कला, सामाजिक समरसता के साथ कला व कलाकारों के उत्थान का कारण बने तभी आयोजन सार्थक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...