मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- मिर्जापुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित जवाहर नवोदव विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले के 12 ब्लॉकों के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उधर, केंद्राध्यक्षों ने अपने अपने विद्यालयों पर कक्ष निरीक्षकों संग ब्रीफिंग कर परीक्षा के नियमों की जानकारी दी। साथ ही सीटिंग प्लान के अनुसार डेस्क स्लीप चस्पा किया गया। प्राइमरी विद्यालय के कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं नवोदव विद्यालय के कुल 80 सीटों के सापेक्ष 6033 नौनिहाल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। 6033 प्रवेशार्थियों में 3010 बालक और 3023 बालिकाएं नवोदव विद्यालय में की बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का सपना लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 11:30 से 1:30 बजे तक दो घंटे की परीक्षा होगा।...