महाराजगंज, जुलाई 30 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रशिक्षण की सौगात मिली है। एनसीसी 102 बटालियन की ओर से प्रशिक्षण दिलाए जाने की अनुमति मिलने के बाद छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। एनसीसी प्रशिक्षण के बाद सैन्य सेवा में अधिकारी बनने व अन्य पद हासिल करने का सपना साकार करने में मदद मिल सकेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ाई होती है। यहां रहने से लेकर भोजन, कपड़ा, स्टेशनरी सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया कराई जाती है। नवोदय विद्यालय में अनेक प्रकार के खेल व अन्य गतिविधियां पहले से ही होती चली आ रही हैं। लेकिन एनसीसी की सुविधा नहीं थी। अब यहां एनसीसी का प्रशिक्षण दिलाए जाने की मान्यता मिल चुकी है। यहां 100 कैडेटों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसमें हथिय...