दरभंगा, अगस्त 12 -- केवटी। नवोदय विद्यालय के छात्र जतिन की संदिग्ध स्थिति में मौत की घटना के विरोध में सोमवार से बेमियादी धरना व अनशन पर बैठे लोगों की कई मांगें हैं। वे घटना की सीबीआई से जांच कराने, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, रैयाम स्कूल थाने में दर्ज मामलों के नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने तथा रैयाम थाने की पुलिस की ओर से कई लोगों पर कथित रूप से दर्ज किये गए झूठे मुकदमे को तुरंत खत्म करने की मांग शामिल है। इसके अलावा वे नवोदय विद्यालय में बच्चों की ठोस सुरक्षा की व्यवस्था की भी मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...