कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय, पूतो, कोडरमा में आगामी सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नवम और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी विद्यालय के प्रचार्य कुमार अश्विनी अमिताभ ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में कक्षा आठ और कक्षा दसवीं में किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और योग्यता संबंधी सभी जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट या विद्यालय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...