जहानाबाद, अगस्त 3 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 वीं में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले यह तिथि 29 जुलाई निर्धारित थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 कर दिया गया है। समिति के इस निर्णय से उन हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत मिली है, जो किसी कारणवश निर्धारित समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए हर साल देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पूरी तरह नि:शुल्क होती है और चयनित छात्रों को नवोदय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास, भोजन, पुस्तकें व अन्य सुविधाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाती हैं। नियम है कि प्रवेश परीक्षा में सम्म...