चम्पावत, जून 9 -- लोहाघाट, संवाददाता। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में वर्ष भर आयोजित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। लोहाघाट में सोमवार को राजीव नवोदय स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया। शुभारंभ आईटीबीपी कमांडेंट संजय कुमार ने किया। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने छात्र-छात्राओं से ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की। सीओ शिवराज सिंह ने साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। प्राचार्य रामकुमार मिश्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यहां छात्र-छात्राओं ने कुमाउनी, गढ़वाली, नेपाली, पंजाबी सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम पेश किए। ...