बिहारशरीफ, मई 17 -- नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे पास, अबतक नामांकन महज 20 का टीसी पर डीईओ के हस्ताक्षर नहीं करने के कारण कई बच्चों का भविष्य अधर में डीईओ ने कहा, यू डायस और पंजी में भिन्नता के कारण नामांकन लेने में आ रही परेशानी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ विनोद कुमार शर्मा की कथित मनमानी और भेदभाव के कारण जिले के कई होनहार छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। हाल यह है कि जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा कड़ी महनत के दम पर जिले के 78 होनहार बच्चों ने पास की थी। परंतु, एडमिशन का एक माह बीत जाने को है। फिर भी मात्र 20 बच्चों का ही नामांकन हो पाया है। इन मेघावी बच्चों का एडमिशन नहीं होने की सबसे बड़ी वजह टीसी पर डीईओं द्वारा काउंटर हस्ताक्षर नहीं करना है। हस्ताक्षर करने में डीईओ द्वारा तरह - तरह का नुक्स निकालकर बच्...