मधुबनी, दिसम्बर 25 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी मधुबनी के प्रांगण में गुरुवार को वार्षिक एल्युमनाई मीट नास्टैल्जिया 2025 हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। नवोदय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले पूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति से विद्यालय परिसर एक बार फिर जीवंत हो उठा। नृत्य, संगीत और स्मृतियों के आदान-प्रदान के बीच पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन की यादों को साझा किया, जिससे वर्तमान छात्रों में भी प्रेरणा और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम मुकेश रंजन, प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार, एएएमएनए के राष्ट्रीय सचिव तेजनारायण, भूतपूर्व छात्र सह जीएसटी में उप आयुक्त सच्चिदानंद विश्वास, डीएमसीएच के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रामाशीष यादव, मेडिसिन विशेषज्ञ ड...