सहरसा, जुलाई 11 -- कहरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के एनएच-107 बायपास से नवोदय विद्यालय तक की सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालको और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग सहरसा के कहरा प्रखंड क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण बायपास है। जो बरियाही बाजार के ट्रैफिक जाम से बचने का वैकल्पिक रास्ता भी है। मालूम हो कि इस मार्ग से जवाहर नवोदय विद्यालय सहित कई निजी विद्यालयो के शिक्षक, छात्र और अभिभावक प्रतिदिन आवागमन करते हैं। राहगीरो की बढ़ा दी है मुश्किलें: सुपौल और महिषी की ओर से बनगांव होते हुए सहरसा आने-जाने वाले दर्जनो वाहन और बाइक सवार भी इसी रास्ते का उपयोग करते है। बरियाही बाजार में अतिक्रमण और भारी यातायात के कारण आए दिन जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में यह बायपास मार्ग अत्यं...