मधुबनी, अगस्त 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी मधुबनी में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि जो छात्र किसी कारणवश पूर्व निर्धारित तिथि 29 जुलाई तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह निर्णय नवोदय विद्यालय समिति ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि कोई भी योग्य और इच्छुक छात्र इस सुनहरे अवसर से वंचित न रह जाए। प्राचार्य महतो ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है और आवेदन करते समय छात्रों को अपार आईडी, आधार नंबर और पेन नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एक ही छात्र बार-बार आवेदन न कर सके और पारदर्शिता बनी रहे। समिति के अनुसार, जैसे ही ये दस्त...