रांची, अगस्त 18 -- रांची, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा में तीन दिवसीय 33वां राष्ट्रीय तीरंदाजी समागम सोमवार से प्रारंभ हुआ। विद्यालय के 8 संभागों के 279 विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। रांची बैंड टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने खेल के महत्व को बताते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। लाइटनिंग ऑफ टॉर्च के बाद खिलाड़ियों ने एकता व खेल भावना की शपथ ली। प्राचार्य एनोस केरकेटा, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...