रांची, नवम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा व 19 झारखंड बटालियन एनसीसी रांची की ओर से रविवार को 78वां एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेकेंड ऑफिसर अजीत कुमार मंडल के निर्देशन में कैडेट रौनक मांझी के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट, ड्रिल स्क्वायर टेस्ट, राइफल ड्रिल, एनसीसी दिवस पर व्याख्यान आदि गतिविधियों में भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एनोस केरकेट्टा ने किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और एनसीसी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहना सिखाती है। वही एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर अजीत कुमार मंडल ने विद्यार्थी जीवन में एनसीसी के महत्व की जानकारी साझा करते हुए कैडेट्स को आर्म फोर्स में करियर बनाने के...