गोपालगंज, जुलाई 9 -- नवोदय विद्यालय की 11वीं में नामांकन का सुनहरा अवसर -प्रवेश परीक्षा आगामी 12 जुलाई को होगी आयोजित उचकागांव,एक संवाददाता। बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय की शेष बची सीटों एवं मानविकी संकाय के 40 सीटों पर जिले के छात्रों को नामांकन कराने का इस बार सुनहरा अवसर है। जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज की इन सीटों पर नामांकन के लिए 21 जून से ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त होने पर अभी मात्र दो दिन शेष हैं। विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। नामांकन के बाद जो सीटें रिक्त रह गई हैं। उनके लिए योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्य...