बक्सर, जुलाई 11 -- नावानगर। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं के विज्ञान एवं मानविकी वर्ग में प्रवेश के लिए होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा 12 जुलाई शनिवार को आयोजित होने वाली थी। प्राचार्य कौशल कुमार ने बताया कि अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से अगले आदेश तक के लिए प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के लिए अगली तिथि की घोषणा नवोदय विद्यालय समिति द्वारा की जाएगी। जिसकी जानकारी विद्यालय प्रशासन सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराएगा। प्राचार्य ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि भी बढ़ाई गई है। वंचित छात्र अगर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो वे आवेदन पत्र भरकर विद्यालय में जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...