जहानाबाद, जुलाई 21 -- एक छात्र को प्रतिबंधित और आठ छात्रों को किया गया निलंबित एसडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले की जांच की जाएगी मारपीट के बाद रात में ही लगभग 20 से 25 बच्चे चाहरदीवारी फांद कर पहुंचे थे डीएम से मिलने अरवल, निज प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच आपस में हुए मारपीट के मामले में डीएम कुमार गौरव ने जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले की जांच की जाएगी। बताते चले कि रविवार को 12वीं कक्षा के एक छात्र ने भोजन करने के दौरान आठवीं कक्षा के छात्र से पानी मांगा था। छात्र के द्वारा पानी नहीं दिया गया। खाने के बाद दोनों छात्र अपने-अपने रूम में चले गए। रूम में जाने के बाद 12वीं के छात्र ने आठवीं के छात्र को अपने कमरे में आने के लिए दो बार कहा लेकिन भय के कारण ...