अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- अम्बेडकरनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार से दो दिवसीय संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में कुल नौ जिलों के विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्राचार्य विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल नौ जिलों के जवाहर नवोदय विद्यालयों के 26 छात्र एवं 16 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में बालक वर्ग से तीन और बालिका वर्ग से तीन टीमें अन्डर 14, 17 और 19 भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह छह बजे प्राचार्य की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल डॉ परमानंद यादव ने किया। प्राचार्य ने बताया कि रविवार को दोपहर तक क्षेत्रीय स्तर पर खेलने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यह खिलाड़ी छह अगस्त को जवाहर नवोदय विद्यालय उन्नाव में आयोजित क्षेत्रीय स...