जहानाबाद, नवम्बर 28 -- मारपीट के विरोध में आठवीं क्लास के छात्रों ने किया हंगामा डायल 112 की टीम स्कूल में पहुंचकर छात्रों को कराया शांत अरवल, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय शिवनगर में गुरुवार की रात बच्चों के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद 10वीं के छात्र ने आठवीं के एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। इसको लेकर आठवीं के छात्र आक्रोशित होकर विद्यालय में गुरुवार को रात्रि में हंगामा कर दिया। छात्रों के हंगामा की सूचना पुलिस को दी गई उसके बाद डायल इमरजेंसी 112 के पुलिस टीम एवं करपी थाने के पुलिस पदाधिकारी की टीम विद्यालय पहुंचकर पूरी मामले की जानकारी ली और हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि खेल के दौरान 10वीं क्लास के छात्र एवं 8वीं क्लास के छात्र के बीच में कुछ बातों को लेकर विवाद ...