छपरा, मई 4 -- परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। देवती स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की आम बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 175 अभिभावक उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ.समरकेतु ने अभिभावकों का स्वागत कर किया।बैठक में अभिभावक शिक्षक परिषद के पूर्व सदस्यगण भी उपस्थित हुए।अभिभावकों की ओर से सुधीर कुमार,पप्पू ओझा, सरिता कुमारी सहित कई ने विद्यालय के विकास में अपना पूर्ण योगदान देते रहने का आश्वासन दिया। विद्यालय के हिन्दी शिक्षक डॉ.विजय कुमार ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि अभिभावक अपने पाल्य-पाल्या के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें ताकि विद्यालय की समस्याओं का समाधान हो सके। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक व गैर ...