कटिहार, जून 22 -- कटिहार पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी में 2025-26 सत्र कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान और कला संकाय में रिक्त स्थानों में नामांकन हेतु ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी, कटिहार के कार्यालय से पूर्वाह्न 10 बजे से 5 बजे अपराह्न तक किसी भी कार्य दिवस में आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 9 जुलाई के 5 बजे शाम तक जमा किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के तिथि 12 जुलाई, शनिवार को 10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक निर्धारित की गई है। परीक्षा केन्द्र पीएम श्री जावाहार नवोदय विद्यालय, कोलासी, कटिहार तय की है। इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...