बेगुसराय, अप्रैल 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 अप्रैल को एक शिक्षक व अभिभावक के बीच मारपीट की घटना की जांच होगी। डीएम ने इसके लिए कमेटी गठित की है। सदर एसडीओ को अध्यक्ष जबकि सदर प्रखंड के बीडीओ व बीईओ को सदस्य बनाया है। डीएम की ओर से आदेश में कहा गया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की ओर से रिपोर्ट की गई है कि 13 अप्रैल को ऑन ड्यूटी सदनाध्यक्ष नीलगिरी जूनियर के कैंपस आवास में उन्हीं के सदन के एक छात्र मास्टर सुधाकर कुमार के साथ उनकी माता व ज्येष्ठ भ्राता व सदनाध्यक्ष के बीच छुट्टी देने की बात पर हाथापाई हो गई। इसमें दोनों पक्ष घायल व चोटिल हो गये। पत्र में चर्चा की गई है कि प्रथमदृष्टया अभिभावक पक्ष की गलती नजर आ रही है। विद्यालय परिसर में मारपीट की घटना खेद का विषय है। जांच टीम को मंतव्य के ...