मुंगेर, नवम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मॉडल युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में पंचायती राज व्यवस्था और स्थानीय स्वशासन की समझ रखने वाले ग्राम पंचायत राज कौड़िया के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल शरण सिंह एवं हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार बब्लू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक आरती तिलक के उपरांत प्राचार्य अरुण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करने के साथ उन्हें स्थानीय स्वशासन की कार्यप्रणाली के विषय में अनुभवजन्य ज्ञान देने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के समन्वयक मो. मुंतशिर आलम...