सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- बांसी। जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर में कक्षा नौ एवं 11 में पार्श्व प्रवेश परीक्षा 2026-27 के प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने के लिए पोर्टल की शुरुआत 25 जुलाई से कर दी गई है। परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए छात्र, छात्राओं को जनपद के किसी भी सरकारी, मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा नौ के लिए कक्षा आठ में अध्ययनरत होना चाहिए एवं उसकी जन्मतिथि एक मई 2011 से 31 जुलाई 2023 के मध्य होनी चाहिए। कक्षा 11 के लिए कक्षा 10 में अध्ययनरत होना चाहिए एवं जन्मतिथि एक जनू 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 23 सितंबर है। यह जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य एनके सिंह ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...