चंदौली, दिसम्बर 8 -- चहनियां (चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। बैराठ स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को पुरा छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें यूपीएससी में चयनित पूर्व छात्र शिवम कुमार, न्याय विभाग चन्दौली में एडीजे के रुप में कार्यरत विकास कुमार वर्मा, एआरटीओ चंदौली डॉ.सर्वेश कुमार गौतम और व्यवसायी शिवा सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रूप से बुके और शाल ओढ़ाकर प्राचार्य एस के मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। विद्यार्थियों ने बिहू नृत्य, योग नृत्य,लोक नृत्य और तबला वादन प्रस्तुत कर सम्पूर्ण वातावरण को जीवंत कर दिया । विद्यालय के प्राचार्य संजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र शिवम कुमार की सफलता में समय-पालन, अ...