गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- गौरीगंज। संवाददाता पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में पुरा-छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस वर्ष का पुरा-छात्र सम्मेलन 1995 बैच के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन समिति में डॉ. वेद प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, रजनीश सिंह, गौरव रस्तोगी आदि पुरा-छात्र प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम में पुरा-छात्र दिनेश चन्द्र एवं रजनी पांडेय के असमय निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद 1996 बैच की स्मृति सिंह की नृत्य प्रस्तुति और रंजना के गीतों के साथ लोग झूमने को मजबूर हो गए। 12वीं की छात्रा आयुषी मिश्रा ने अपनी आवाज़ का जादू चलाया तो वहीं पर्णिका ने अपनी साथियो...