मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सत्र 2000 के छात्रों ने विद्यालय में पहुंचकर सिल्वर जुबिली मनाते हुए केक काटा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि नवोदय की दुनिया और बाहरी दुनिया में बहुत अंतर है। जीवन में संघर्ष अनिवार्य है और सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह ही जलना पड़ता है। स्वागत गीत के बाद स्कूली बच्चों ने तिलक और माला पहनाकर पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया। पूर्व छात्र और शिक्षक अनिरुद्ध यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वे जीवन म...