गया, अगस्त 16 -- मोहड़ा प्रखंड के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जेठियन में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान छात्रों ने नारे लगाए-"नशा नाश की जड़ है भाई" और "नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो" आदि। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने नशा एवं गलत दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरू से ही नशे से दूर रहने की शिक्षा देनी चाहिए। समाज का विकास तभी संभव है जब नशा मुक्ति की दिशा में ठोस पहल हो। रैली का नेतृत्व शिक्षिका शालिनी सिंह ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका शगुफ्ता आफरीन, नंद कुमारी, अरुण कुमार सिंह, संजीव सिंह, आरपी सिंह, मुन्ना कुमार, रंजन राय, सुकन्या वर्मा समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...