देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गयी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों की सुविधा को देखते हुए पार्श्व प्रवेश परीक्षा कक्षा नवम एवं एकादश 2026-27 में नामांकन दाखिल आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। पार्श्व प्रवेश परीक्षा कक्षा नवम् एवं एकादश 2026-27 का ऑनलाइन पंजीयन बिना शुल्क का पोर्टल एचटीटीपीएस://सीबीएसईआईटीएमएस डॉट एनआईसी डॉट इन/2025/एनवीएसआईएक्स 9 एंड एचटीटीपीएस://सीबीएसईआईटीएमएस डॉट एनआईसी डॉट इन/2025/एनवीएसएक्सआई11 पर शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित है। पार्श्व प्रवेश परीक्षा कक्षा नवम एवं एकादश 2026-27 का आयोजन दिनांक 07 फरवरी 2026 (शनिवार) को निर्धारित है। पार्श्व प्रवेश परीक्षा कक्षा नवम एवं एकादश 2026-27 से संबंधित जानका...