लातेहार, जून 22 -- लातेहार, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं (विज्ञान एवं मानविकी संकाय) में बची सीटों पर नामांकन के लिए 21 जून से ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विद्यालय के प्राचार्य सुखराम भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के बाद जो सीटें रिक्त रह गई हैं, उनके लिए योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी को सत्र 2025-26 में विज्ञान - मानविकी संकाय में दाखिला मिलेगा। सीबीएसई या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन के साथ दसवीं का अंक पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पूरी तरह निःशुल्क होगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 21 जून 2025 से प्रत्येक कार्य दिवस...