मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- कुढ़नी। खरौनाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार देर शाम जूनियर और सीनियर छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान छात्रों के अभिभावक भी पहुंच गए। जूनियर और सीनियर छात्र क्लास रूम में एक-दूसरे पर अभद्र टीका-टिप्पणी करने का आरोप लगा रहे थे। मामला बिगड़ता देखकर विद्यालय प्रबंधन ने बीडीओ व तुर्की पुलिस को सूचना दी। उसके बाद बीडीओ डॉ नीरज कुमार रंजन और तुर्की थाना प्रभारी संदीप कुमार महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बीडीओ, पुलिस प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों को समझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...