मैनपुरी, मार्च 19 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब का काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। लैब बनने के बाद बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से नवीन आयामों को जानने का मौका मिलेगा। बुधवार को प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भारत सरकार के तहत बनने वाले लैब के लिए निर्माण सामग्री विद्यालय में आ गई है। इस लैब द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को तकनीकी समस्याओं के समाधान टिंकरिंग और अभिनव मानसिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाया जाएगा। लैब बनने के बाद अंतरिक्ष विभाग व इसरो से नवोदय के छात्र सीधे-सीधे जुड़ सकेंगे और अंतरिक्ष से संबंधित शिक्षा से संबंधित नवाचारों के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देंगे। लैब में भगवान दास को डेवलपमेंट का इंचार्ज बनाया गया है। इस दौरान उप प्रधानाचार्य ऋषि पाल सिंह, मोहम्...