भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार की शाम खाद्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खाद्य विभाग की वैन द्वारा विद्यार्थियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ सेवन के प्रति जागरूक किया गया। रसोई घर का निरीक्षण कर मानक के अनुरूप विद्यार्थियों के लिए भोजन और नाश्ता बनाने पर बल दिया। इस दौरान खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि डीएम शैलेश कुमार और सहायक आयुक्त खाद्य विवेक मालवीय के निर्देशन में विशेष जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय में वैन द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने शुद्ध भोजन और नाश्ता करने का संकल्प लिया। बताया कि विद्यालय के रसोई घर में निरीक्षण कर रखे गए खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता भी जांच की गई। रस...