रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा में 19 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से चल रहे प्रशिक्षण कैंप में शनिवार को कैडेट्स को महत्वपूर्ण जीवन रक्षक कौशल सिखाए गए। कैंप में मिलिट्री अस्पताल, नामकुम के चिकित्सक लेफ्टिनेंट कर्नल जयाकला ओ और एनके प्रवीण कुमार के साथ बटालियन के पीआई स्टाफ द्वारा फर्स्ट-एड, सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), सेल्फ डिफेंस , फायर फाइटिंग (अग्निशमन) पर नियंत्रण पर प्रशिक्षण दिया गया। शाम को वॉलीबॉल मैच बटालियन से संबद्ध 13 स्कूलों के 478 कैडेटों ने भाग लिया। समादेशी पदाधिकारी कर्नल रोहित नंदन प्रसाद, प्रशासी पदाधिकारी कर्नल अमित लांबा, सूबेदार मेजर प्रभदयाल सिंह, विद्यालय प्राचार्य एनोस केरकेट्टा, एनसीसी अधिकारी अजीत कुमार मंडल, आकृति गुप्ता, अल्फोंस लकड़ा, नायब सूब...