संभल, जुलाई 16 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। अभिभावक 29 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन रूप से भरने होंगे। जिले में गुन्नौर तहसील में नवोदय विद्यालय का संचालन होता है। इसमें दाखिले के लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं। शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बच्चे का मूल निवास प्रमाणपत्र उसी जिले का होना आवश्यक है, जिस जनपद के लिए वह आवेदन करें। साथ ही बच्चे ने कक्षा तीन, चार और पांच की पढ़ाई सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से की हो। एक छात्र को केवल एक ही बार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में शामिल होने की अनुमत...