लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, जोगना में 2025-26 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा छः में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। इस बाबत विद्यालय के प्रिंसिपल अवनीश चंद्र झा ने बताया कि इसके लिए सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट www.navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in/nvs के माध्यम आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पात्रता में अभ्यर्थी लोहरदगा जिला का वास्तविक निवासी होना चाहिये। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में लोहरदगा जिला के किसी सरकारी एक सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिये। सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन करके कक्षा तीन और चार में उत्तीर्ण किया ह...