जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जौनुपर, संवाददाता। नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के 10 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा करायी। इसमें आवेदन करने वाले करीब 70 फीसदी परीक्षार्थियों ने इम्तिहान दिया और 30 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। जिले की कुल 80 सीटों के लिए करायी गई इस परीक्षा में कुल 4622 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस हिसाब से प्रत्येक सीट पर 58 दावेदार हैं। नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, कुल पंजीकृत 6573 परीक्षार्थियों में 3430 बालक और 3143 बालिकाएं शामिल थीं। इसमें से 4622 उपस्थित हुए। यानी 1951 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति में 2492बालक और 2130 बालिकाएं शामिल रहीं। सीटों की संख्या के मुकाबले आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतियोगिता काफी कड़ी मानी जा रही है। परीक्षा संचालन के लिए जिले में दस परीक्षा केंद्र बना...