जामताड़ा, मई 10 -- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल 27 मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र(बीआरसी) नाला के सभागार में शुक्रवार को शैक्षणिक अंचल गेड़िया एवं नाला की मासिक गुरुगोष्ठी संपन्न हुई। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 27 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू व उपप्रमुख समर माजी संयुक्त रुप से बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं प्रमुख, उप प्रमुख,बीईईओ मिलन कुमार घोष व प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर बीईईओ मिलन कुमार घोष ने कहा क...