जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पांच केंद्रो पर संपन्न हो गई। इसके लिए जहानाबाद शहर में पांच केंद्र गांधी स्मारक हाई स्कूल, राज्य संपोषित बालिका हाई स्कूल, गौतम बुद्ध हाई स्कूल मुरलीधर हाई स्कूल और ऊंटा राजकीय मध्य विद्यालय को बनाया गया था। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली गई । जिसके लिए सभी केंद्र पर दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी तैनात थे। इस संबंध मे नवोदय विद्यालय माकपा मखदुमपुर के प्राचार्य सह जिला ऑब्जर्वर अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 1244 छात्रों ने आवेदन दिया था। जिसमें 1062 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। 182 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने वालों में 735 छात्र जबकि 327 छात्राएं शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले 80 छात्रों को नवो...