धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया निरसा में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरवाने में शिक्षक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। धनबाद में अब तक 2.13 फीसदी यानी की मात्र 124 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरा है। सबसे कम तोपचांची से 1, टुंडी 2, निरसा 16, झरिया 13, गोविंदपुर 35, धनबाद 12, बलियापुर से 25 व बाघमारा से 20 आवेदन मिले है। धनबाद के लिए 5819 आवेदन का लक्ष्य रखा गया है। डीईओ अभिषेक झा ने कम आवेदन पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 29 जुलाई तक अधिक से अधिक बच्चों से प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरवाएं। इस संबंध में डीईओ ने सभी बीईईओ व प्रारंभिक व उच्च विद्यालयों के हेडमास्टरों को निर्देश जारी किया है। महत्वपूर्ण यह है कि आवेदन केवल धनबाद जिले के मूल निवासी के लिए मान्य ...