किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा प्रवेश चयन परीक्षा 2026 को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार जिले के कुल 5,456 छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। शनिवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों परीक्षा आयोजित होगी। सेंट जेवियर्स केंद्र पर 391, बाल मंदिर 432, यूएमएस फुलवारी 228, नेशनल हाई स्कूल 504, सरदार गोपाल 320, एम एस चकला 621, लाइन उर्दू 504 , यूएमएस ग़ाछपाड़ा 312, जगन्नाथ एमएस 268, बेथल मिशन स्कूल 388, इंटर हाईस्कूल 696, इंटर हाई स्कूल 552 तथा प्रताप मिडिल स्कूल में 240 छात्र छात्राएं परीक्षा में उपस्थित होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षक तथा केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। जिसमें प्र...