लोहरदगा, नवम्बर 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र समागम 14 दिसंबर को होगा। इस आशय की जानकारी पूर्व छात्र संघ के सचिव सागर वर्मा ने दी। उन्होंने बतलाया कि रविवार को विद्यालय में पूर्व छात्र और विद्यालय संचालन समिति और प्रधानाचार्य के साथ बैठक में इस आशय की रूपरेखा और तिथि तय की गई। प्राचार्य ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र हमारे धरोहर हैं। आज नवोदय विद्यालय से पढ़े हुए छात्र पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी अच्छे पद पर आसीन हैं। हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। नवोदय विद्यालय अपने पूर्व छात्रों पर गर्व महसूस करती है कि हमारे छात्र अच्छे राजनेता भी हैं। अच्छे प्रशासक भी हैं। अच्छे समाजसेवी भी हैं। हमारे विद्यालय से पढ़कर निकले हुए छात्र देश के विभिन्न जगहों पर लगभग सभी क्षेत्रों और सभी कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे है...