नोएडा, दिसम्बर 15 -- नोएडा, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के नतीजे मार्च-2026 में आएंगे। इसके बाद अप्रैल में दाखिले कराए जाएंगे। जिले में 13 दिसंबर को आठ केंद्रों पर हुई परीक्षा में 80 सीटों के लिए 1645 छात्रों ने परीक्षा दी थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने बताया कि जिले का एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय दादरी के धूम मानिकपुर में है। विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। 13 दिसंबर को निर्धारित तिथि पर परीक्षा कराई गई थी। इसके लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित कराई गई। उन्होंने बताया कि 80 सीटों पर प्रवेश पाने के लिए 2549 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने को आवेदन किया था। इनमें से 1645 ही उप...