कोडरमा, दिसम्बर 9 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को जिले के सात केंद्रों पर होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। परीक्षा में 2139 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो के प्राचार्य आश्विनी अमिताभ ने बताया कि परीक्षा में 100 अंक में 80 प्रश्न पूछे जायेगें। परीक्षा में सफल होने वाले छात्राओं का नामांकन नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में होगा। इसमें 80 विद्यार्थी चयनित होगें। प्राचार्य आश्विनी अमिताभ ने बताया कि कोडरमा प्रखंड के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें परियोजना विद्यालय में 288 व राजकीय उत्क्रमित विद्यालय 259 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार चंदवारा में 303, सतगावां में 376, जयनगर में 277, मरकच्चो 388 व डोमचांच 298 परीक्षार्थी शामिल ह...