देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के आठ परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 1940 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 974 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केन्द्र पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग करने के बाद ही उन्हे प्रवेश दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए जिले के विभिन्न विकास खण्डों के 2914 बच्चों ने आवेदन किया था। विद्यालय में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा एसएसबीएल इण्टर कालेज देवरिया, जगत नरायण इण्टर कालेज पकड़ी बीरभद्र, अशोक इण्टर कालेज रामपुर कारखा...