संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के जगदीशपुर गौरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर भड़के छात्रों ने शनिवार को हंगामा खड़ा कर दिया। नाराज छात्रों ने भोजन, पानी की समस्या का समाधान नहीं कराने का आरोप लगाते हुए गेट पर धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना पाते ही थाना प्रभारी रजनीश राय और तहसीलदार रामजी मौके पर पहुंच गए और नाराज छात्रों को समझाने बुझाने लगे। मेस इंचार्ज डीके सिंह को तलब किया गया। फिर भी छात्र नहीं माने। आक्रोशित छात्र मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर (सहायक आयुक्त) जवाहर नवोदय लखनऊ के पहुंचने पर ही धरना खत्म करने की बात कह रहे हैं। मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज के प्रधानाचार्य के पहुंचने का इंतजार हो रहा है। अव्यवस्था कोलेकर छात्र काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।...