मधेपुरा, अगस्त 31 -- सिंहेश्वर । जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन के छात्रों का विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गया। विद्यालय परिसर मूलभुत सुविधाओं का अभाव रहने और गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छात्रों के हंगामा पर पहुंची सिंहेश्वर पुलिस ने किसी तरह छात्रों को शांत कराते हुए विद्यालय प्रबंधन से वार्ता की। प्रधानाचार्य ने पहल करते हुए छात्रों से बातचीत कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वाशन देकर भूख हड़ताल समाप्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...